India Ground Report

New Delhi : रिलायंस जियो ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4जी फोन

नई दिल्ली : देश एवं निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 999 रुपये में अपना 4जी फोन ‘जियो भारत वी2’ लॉन्च किया है। इस फोन को जियो भारत फोन का नाम दिया गया है। रिलायंस जियो के इस फोन का बेसिक फीचर ये है कि इसमें इंटरनेट चलाया जा सकता है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी। कंपनी के मुताबिक जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होने वाला है। दरअसल कंपनी इस किफायती फोन की मदद से देश के करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

जियो भारत फोन के लॉन्चिंग के इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि भारत में अब भी 25 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2जी में ‘फंसे’ हुए हैं, जो इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का ही विशेषाधिकार नहीं रहेगी, नया जियो-भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है।

Exit mobile version