India Ground Report

New Delhi : रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चौथी तिमाही में मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली : (New Delhi) रियल एस्टेट की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टी लिमिटेड (Real estate company Godrej Property Limited) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 412.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,914.82 करोड़ रुपये हो गई है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,838.82 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ बढ़कर 725.27 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 571.39 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 4,334.22 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 3,039 करोड़ रुपये रही थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। यह एक एक रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थति है। ये कंपनी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे में शीर्ष तीन डेवलपर्स में से एक है।

Exit mobile version