India Ground Report

New Delhi: पीडब्ल्यू ने 51,000 विद्यार्थियों की फीस माफ की

नई दिल्ली:(New Delhi) फिजिक्सवाला (PW) के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए 51,000 विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है। फीस माफी की कुल रकम 17 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने कहा कि संस्था 2020 से अपनी स्थापना के बाद से देश के दूरदराज के इलाकों तक शिक्षा को सुलभ बना रहा है। संस्था किफायती कोर्स और अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पीडब्ल्यू लगभग 3,000 से 4,000 रुपये में अच्छी गुणवत्ता वाले कंटेंट उपलब्ध करा रहा है। अलख पांडे ने कहा है कि पीडब्ल्यू चार करोड़ से अधिक बच्चों को यू-ट्यूब पर मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है।

Exit mobile version