India Ground Report

New Delhi : पंजाब कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित

Screenshot

नई दिल्ली :(New Delhi) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (leader Dr. Navjot Kaur Sidhu) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आदेश पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जारी किया है।

पार्टी की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को अनुशासनात्मक कारणों के चलते निलंबित किया गया है। आदेश 08 दिसंबर 2025 की तारीख का है और इसे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस मुख्यालय से जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के हालिया बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने एक बयान में कहा था कि नवजोत सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए “पार्टी को देने के लिए हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं।” इस बयान के बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से सख्त रुख अपनाया गया।

फिलहाल कांग्रेस की ओर से निलंबन के विस्तृत कारणों को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version