India Ground Report

New Delhi: प्रधानमंत्री का जी 20 ऊर्जा मंत्रियों को संदेश, सबसे अधिक आबादी के बावजूद भारत जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। बावजूद इसके भारत जलवायु परिवर्तन पर प्रतिबद्धता की दिशा में समर्पित प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यह संदेश जी 20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो में कहा- “भारत हरित विकास और ऊर्जा बदलाव की दिशा में प्रयास कर रहा है।जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में वैश्विक प्रयासों के हिस्से के तौर पर भारत ने पहले ही कई लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं। भारत आज सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व कर रहा है। भारत गैर जीवाश्म आधारित ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 2030 तक अपनी ऊर्जा जरूरत के हिसाब से 50 प्रतिशत तक ले जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबके लिए स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करने में भारत के प्रयासों का उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि लचीली, समानता पूर्ण एवं सतत ऊर्जा सभी को मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। 2015 में एक हमने एलईडी लाइट वितरण का दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम शुरू किया था। भारत ने 19 करोड़ परिवारों को नौ साल में एलपीजी से जोड़ा है। हमने सभी गांवों को बिजली पहुंचाने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया है।

Exit mobile version