India Ground Report

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह की शुभकामनाएं दीं

New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह देश के समृद्ध समुद्री इतिहास के साथ लोगों के जुड़ाव को गहरा करने का अवसर साबित होगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह बंदरगाह आधारित विकास और आर्थिक समृद्धि के लिए हमारे तटों का उपयोग करने की दिशा में चल रहे प्रयासों को भी बढ़ावा देगा।”

सरकार ने पांच अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस से पहले राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के हिस्से के रूप में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की है।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय समुद्री दिवस भारत की समुद्री परंपरा के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाता है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था, “राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह 2023 की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज’ लगाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं”

Exit mobile version