India Ground Report

New Delhi : इंदौर हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में स्थित एक मंदिर में बृहस्पतिवार को रामनवमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने की घटना पर दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

इस हादसे में 10 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने हादसे के तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात कर हालात की जानकारी भी ली।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार तेजी से बचाव और राहत कार्य चला रही है। सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना।’’

बाद में पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

Exit mobile version