spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : पांच कंपनियों के आईपीओ की लॉन्चिंग से प्राइमरी मार्केट...

New Delhi : पांच कंपनियों के आईपीओ की लॉन्चिंग से प्राइमरी मार्केट की बढ़ी हलचल

नई दिल्ली : (New Delhi) प्राइमरी मार्केट (primary market) में आज नए आईपीओ की लॉन्चिंग के कारण जबरदस्त हलचल का माहौल बना हुआ है। आज पांच कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं। इनमें दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि एसएमई सेगमेंट की तीन कंपनियों के आईपीओ में भी आज से बोली लगने लगी है। इसके अलावा पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 जनवरी को ओपन हुए एक आईपीओ में भी आज तक बोली लगाने का मौका है।

आज इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Infrastructure Investment Trust Capital Infra Trust InvIT) ने अपना 1,578 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ओपन कर दिया है। ये इश्यू 9 जनवरी को क्लोज होगा। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के यूनिट्स के लिए 99 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 150 यूनिट का है। इश्यू क्लोज होने के बाद 14 जनवरी से बीएसई और एनएसई पर इसके यूनिट्स की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

इसी तरह क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का 290 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 275 से 290 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 50 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर का 85.21 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस इश्यू में भी 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 128 से 135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसी तरह डेल्टा ऑटोकॉर्प का 54.60 करोड़ रुपये का आईपीओ आज ओपन हो गया है। इस आईपीओ की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 123 से 130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इसके अलावा अवैक्स एपारेल्स एंड ऑर्नामेंट्स का 1.92 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस इश्यू की भी क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए प्रति शेयर 70 रुपये का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

आज लॉन्च हुए पांच कंपनियों के आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 जनवरी को ओपन हुए फैबटेक टेक्नोलॉजीज के 27.74 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक आज तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के तहत 80 से 85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ 85 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है।‌ कंपनी के शेयर 10 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर