India Ground Report

NEW DELHI : टोयोटा किर्लोस्कर के एसयूवी अर्बन क्रूजर हायरायडर की कीमत 15.11 लाख रुपये से शुरू

पीटीआई-भाषा संवाददाता

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) अर्बन क्रूजर हायरायडर के शीर्ष चार ट्रिम्स की शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है।

मजबूत सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक वाले तीन ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 15.11 लाख रुपये, 17.49 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मध्यम हाइब्रिड पावरट्रेन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की कीमत 17.09 लाख रुपये है। सभी कीमतें शोरूम की हैं और इनमें अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि शेष तीन हल्के हाइब्रिड संस्करणों की कीमत जल्द घोषित की जाएगी।

कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में एसयूवी पेश किया था और उसी समय बुकिंग की भी घोषणा की गई थी।

Exit mobile version