नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात कर टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार जीत की बधाई दी।
फोन पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए सराहना की और उनके टी-20 करियर की तारीफ की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच के साथ जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार देर रात भी वीडियो मैसेज जारी करते हुए टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी थी।