India Ground Report

New Delhi : आईपीईएफ बैठक के लिए 13 से 16 नवंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे पीयूष गोयल

नई दिल्ली: (New Delhi) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए 13 से 16 नवंबर तक अमेरिका के सैन-फ्रांसिस्को का दौरा करेंगे। इस दौरान गोयल इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के साथ आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में समझौते पर बातचीत करेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि वह दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार जगत के लोगों, प्रमुख शिक्षाविदों, अमेरिकी अधिकारियों आदि के साथ भी बातचीत करेंगे। मंत्रालय के मुताबिक वाणिज्य मंत्री 13 और 14 नवंबर को तीसरी व्यक्तिगत आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें वार्ता की प्रगति पर महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने की संभावना है।

मंत्रालय के मुताबिक वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) की बैठक में हिस्सा लेंगे। एपीईसी की बैठक 15 और 16 नवंबर को प्रस्तावित है। इस बैठक में भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा पीयूष गोयल अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और अन्य आईपीईएफ भागीदार देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

Exit mobile version