
New Delhi: ओयो होटल में रुकने पर छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को मिलेगी 60 फीसदी छूट

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) यात्रा एवं आतिथ्य मंच ओयो (Travel & Hospitality Platform OYO) ने शुक्रवार को घोषणा की कि छोटे व्यवसायों से संबंधित लोगों को उससे जुड़े होटलों में रुकने पर एक सीमित समय के लिए शुल्क में 60 फीसदी की छूट मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायों के लिए है और इसकी घोषणा विश्व एमएसएमई (Micro, Small and Medium Enterprises) दिवस के अवसर पर की गई है।
इसमें कहा गया कि इस श्रेणी के व्यवसाय से जुड़े लोगों को 27 जून से 3 जुलाई, 2022 तक ओयो होटलों में रुकने पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट देशभर में ओयो की करीब 2,000 संपत्तियों में 10,000 से अधिक कमरों पर दी जा रही है।