India Ground Report

New Delhi: पेटीएम के शेयर में लगातार तीसरे दिन 10 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली:(New Delhi) ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली पेटीएम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पेटीएम के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। इस तरह कंपनी के शेयर में पिछले तीन कारोबारी सत्र में 42 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे उसके बाजार मूल्यांकन (market cap) में 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 9.99 फीसदी गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए। पिछले तीन कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर में 42 फीसदी से अधिक की गिरावट आने के कारण उसका मार्केट कैप 20,471.25 करोड़ रुपये तक घट गया है।

कंपनी के शेयरों में ये गिरावट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश देने के बाद आई है। आरबीआई के इस आदेश से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर करीब 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, अनुषंगी कंपनी के रूप में नहीं।

Exit mobile version