
New Delhi: राजस्थान में विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ओकिनावा

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों (two wheeler vehicles) की विनिर्माता ओकिनावा ऑटोटेक ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के करौली में एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए वह 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने एक बयान में कहा कि 30 एकड़ भूमि पर बनाए जाने वाले कारखाने की सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाइयों की होगी और वहां अक्टूबर 2023 से परिचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।
कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र से 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी का तीसरा संयंत्र होगा, इसके अलावा दो कारखाने राजस्थान के अलवर में हैं।
ओकिनावा ऑटोटेक के संस्थापक तथा प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते हम इस क्षेत्र के सामने आ रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बड़े कारखाने में प्रस्तावित अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) सुविधाएं भविष्य के अनुरूप होंगी ताकि हम आगे इस क्षेत्र की मांग को पूरा कर सकें।’’