India Ground Report

New Delhi : अब देश के 13 हवाई अड्डों पर मिलेगी 30 सेकंड में इमीग्रेशन सुविधा : अमित शाह

शाह ने लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझीकोड और अमृतसर सहित पांच हवाई अड्डों पर एफटीआई-टीटीपी का उद्घाटन किया
नई दिल्ली : (New Delhi)
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर सहित पांच हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन–ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (Fast Track Immigration-Trusted Traveler Program) (FTI-TTP) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही देश के 13 हवाई अड्डों पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘स्पीड, स्केल और स्कोप’ के विजन को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम प्रवासियों और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को लंबी कतारों और मैनुअल जांच से गुजरने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे सिर्फ 30 सेकंड में इमीग्रेशन क्लीयरेंस प्राप्त कर सकेंगे। गृह मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम 2024 में दिल्ली से शुरू हुआ था और उसके बाद मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, कोचीन और अहमदाबाद को जोड़ा गया था। आज पांच और नए हवाई अड्डे इसमें शामिल होने के बाद कुल 13 हवाई अड्डों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में नवी मुंबई और जेवर हवाई अड्डों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

शाह ने कहा कि अब तक लगभग तीन लाख यात्रियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण किया है, जिनमें से 2.65 लाख यात्रियों ने यात्रा के दौरान इसका उपयोग भी किया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड जारी करते समय ही इस सुविधा से जोड़ने की संभावना तलाशनी चाहिए ताकि यात्रियों को अलग से दस्तावेज या फिंगरप्रिंट देने की आवश्यकता न रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद से अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात (international passenger traffic) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2014 में विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या 3.54 करोड़ थी, जो 2024 में बढ़कर 6.12 करोड़ हो गई। इसी प्रकार भारत आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या 2014 के 1.53 करोड़ से बढ़कर 2024 में दो करोड़ हो गई। कुल मिलाकर, 2014 के 5.07 करोड़ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की तुलना में 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 8.12 करोड़ तक पहुँच गया, जो 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि सभी भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि https://ftittp.mha.gov.in पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, बायोमेट्रिक और दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके बाद यात्री ई-गेट पर बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से इमीग्रेशन क्लीयरेंस प्राप्त कर सकेंगे।

Exit mobile version