India Ground Report

New Delhi : खालिस्तानी समर्थक लखबीर रोडे की संपत्ति जब्त करने को एनआईए ने चस्पा किया नोटिस

नई दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोगा के कोठे गुरुपारा (रोडे) गांव में छापेमारी की। इसके साथ ही आतंकी लखबीर सिंह रोडे की 43 कनाल 3 मरले जमीन का एक चाैथाई हिस्सा भी सील कर दिया।एजेंसी ने इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक लखबीर रोडे की संपत्ति जब्त करने को लेकर नोटिस भी चिपकाया है। लखबीर रोडे पर दिल्ली में केस दर्ज है। वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का सगा भतीजा है।

Exit mobile version