India Ground Report

New Delhi : मानव तस्करी के खिलाफ प्रभावी कानून की जरूरत: सत्यार्थी

नयी दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मानव तस्करी की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कानून की जरूरत है।

उन्होंने ‘मानव तस्करी से मुकाबले को लेकर राष्ट्रीय विमर्श’ कार्यक्रम में लोगों का आह्वान किया कि वे इस समस्या के खिलाफ खड़े हों।

सत्यार्थी ने कहा, ‘‘हमें मानव तस्करी के खिलाफ एक स्वतंत्र और मजबूत कानून की आवश्यकता है। इस अपराध के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए प्रभावी कानून समय की मांग है।’’

सत्यार्थी का कहना था, ‘‘मानव तस्करी नाम के अभिशाप से लड़ने के लिए अपने भीतर से करुणा को जगाना होगा, जो हमारी बेटियों और महिलाओं के जीवन व दिमाग को प्रभावित करता है।’’

Exit mobile version