India Ground Report

New Delhi : राष्ट्रीय महिला आयोग 16 मई को मेरठ में करेगा जन सुनवाई का आयोजन

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 16 मई को मेरठ में जन सुनवाई की जाएगी। यह जन सुनवाई प्रातः 11:00 बजे से विकास भवन के सभागार सिविल लाइन्स मे आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी शामिल होंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

महिला आयोग ने बुधवार को जानकारी दी कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर समाधान करने की दिशा में “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” नामक एक जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान करना है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मेरठ की महिलाओं से अपील की कि वह इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुंचा सकती हैं। सुनवाई मे भाग लेने के लिए संबंधित अधिकारी से मोबाइल नंबर 8219854762 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version