नई दिल्ली : (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया है। मॉयल का उत्पादन सितंबर में 3.8 फीसदी बढ़कर 1.52 लाख टन पर पहुंच गया।
इस्पात मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि मॉयल ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही सितंबर 2025 में 1.52 लाख टन उत्पादन हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3.8 फीसदी की वृद्धि है। यह कंपनी का सितंबर का सबसे अच्छा प्रदर्शन और सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है।
मत्रालय के मुताबिक 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मॉयल ने 4.42 लाख टन का अपना अबतक का सर्वोच्च दूसरी तिमाही उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 10.3 फीसदी की ठोस वृद्धि है। कंपनी ने 3.53 लाख टन की बिक्री भी दर्ज की, जो साल-दर-साल 18.6 फीसदी अधिक है, जो मजबूत बाजार मांग और कुशल आपूर्ति शृंखला निष्पादन का संकेत है।
इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) के मुताबिक अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग 5,314 मीटर तक पहुंच गई, जो सितंबर 2024 की तुलना में 46 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी है, जो कंपनी के अन्वेषण और दीर्घकालिक संसाधन विकास पर बढ़ते जोर को दर्शाता है। मॉयल ने अपने अन्वेषण प्रयासों को और मजबूत करते हुए दूसरी तिमाही के दौरान 21,035 मीटर अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग की, जिससे यह दूसरी तिमाही का अब तक का सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग प्रदर्शन रहा तथा पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) के इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना (Ajit Kumar Saxena) ने कहा, “प्रमुख मानकों में वृद्धि, मॉयल की अपनी परिचालन उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अपनी सभी संचालित खदानों में अन्वेषण पर निरंतर जोर देने के साथ मॉयल मैंगनीज क्षेत्र में अग्रणी बने रहने के लिए अपने भंडार/संसाधनों को बढ़ाने की अच्छी स्थिति में है।”