
New Delhi: मोहाली धमाका कायराना कृत्य, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी: केजरीवाल

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली: (New Delhi) आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (National Convenor Arvind Kejriwal) ने मोहाली में बीती रात हुए धमाके को मंगलवार को ‘‘कायराना कृत्य’’ करार दिया और कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को ‘‘कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।’’
गौरतलब है कि पंजाब (Mohali of Punjab) के मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार की रात करीब पौने आठ बजे रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। हालांकि, इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था।
(ये भी पढे -Guwahati: अमित शाह ने असम पुलिस को ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ से किया सम्मानित )
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मोहाली धमाका उन लोगों की कायराना हरकत है, जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पंजाब में सभी लोगों के साथ मिलकर हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।’’
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि पुलिस धमाके की जांच की जा रही है और राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।