India Ground Report

New Delhi : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (global market) से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के कारोबार के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ‘टैरिफ बम’ (‘tariff bomb’) फोड़ना शुरू कर दिया है। टैरिफ को लेकर ट्रंप की नई घोषणाओं के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान घबराहट का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,229.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 188.59 अंक यानी 0.92 प्रतिशत टूट कर 20,412.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 44,380.66 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार (European markets) पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,806.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,723.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 286.22 अंक यानी 1.19 प्रतिशत उछल कर 24,073.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार (Asian market) में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजार में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में और 3 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,335.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत लुढ़क कर 1,116.66 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 6,896.43 अंक के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,551 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,686.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। कोस्पी इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.21 प्रतिशत उछल कर 3,096.37 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 211.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,099.23 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite Index) 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,493.16 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,051.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Exit mobile version