India Ground Report

New Delhi : मिलाप कॉस्मेटिक्स अब मिला ब्‍यूटी नाम से ब्यूटी प्रोडक्टस करेंगे लॉन्‍च

नई दिल्ली : भारत के ब्यूटी ब्रांड्स को लॉन्च करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले साहिल नायर अपने नए वेंचर मिला ब्‍यूटी (पहले मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर) को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं को-फाउंडर के रूप में, साहिल भारतीय सौंदर्य उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करते हुए मिला ब्‍यूटी का नेतृत्व करेंगे। साहिल भारतीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए बेहतरीन गुणवत्ता वाले अभिनव और टॉक्सिन-फ्री मेकअप प्रॉडक्ट्स लेकर आएंगे। साहिल ने सचिन चड्ढा और केशव चड्ढा के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जो मिलाप कॉस्मेटिक्स के को-फाउंडर और डायरेक्‍टर थे, जिसका नाम अब मिला ब्यूटी हो गया है।

मिला ब्यूटी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं को-फाउंडर साहिल नायर ने कहा, “मिला ब्यूटी रोजाना की लागत पर खूबसूरत बढ़ाने के लिए मशहूर है। अपनी उत्‍पादन क्षमताओं का विस्तार करके और अपनी रिटेल उपस्थिति का विस्‍तार करके हम प्रीमियम सौंदर्य उत्पादों को सभी तक पहुंचाने के लिए समर्पित हैं। उद्योग के दिग्गजों सचिन और केशव चड्ढा के साथ साझेदारी हमें आत्मविश्वास और विशेषज्ञता के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाती है। साथ मिलकर हम ऐसा मेकअप बनाना चाहते हैं, जो आपसे शुरू हो और आपके व्यक्तित्व का जश्न मनाए। ‘ब्‍यूटी बिगिन्‍स विद यू’ सिर्फ हमारी टैगलाइन नहीं है बल्कि हमारे उपभोक्ताओं से किया गया हमारा वादा है।”

उन्होंने कहा कि घरेलू मेकअप प्रोडक्‍ट्स के उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए मानेसर में 36,000 वर्ग फुट की फैक्टरी स्थापित की जाएगी। अभी देशभर में 10,000 रिटेल काउंटर्स मौजूद हैं और साहिल नायर ने इस संख्या को दोगुना करके 20,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

Exit mobile version