India Ground Report

New Delhi: मारुति की अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली:(New Delhi) मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की बहुउद्देश्यीय कार (MPV) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल है। यह जानकारी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (Marketing and Sales) शशांक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बयान में दी।

उन्होंने कहा कि अर्टिगा ने उन्नत प्रौद्यागिकी से लैस वाहन के तौर पर एमपीवी की अवधारणा को एक बार फिर परिभाषित किया है। यह मॉडल शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 फीसदी प्रतिशत की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है। उल्लेखनीय है कि अर्टिगा कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से ज्यादा देशों में इसका निर्यात करती है।

Exit mobile version