
New Delhi: मार्क्स एंड स्पेंसर रिलायंस इंडिया ने रितेश मिश्रा को प्रबंध निदेशक बनाया

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली: (New Delhi ) खुदरा विक्रेता मार्क्स एंड स्पेंसर इंडिया (Retailer Marks & Spencer India) ने बुधवार को कहा कि रितेश मिश्रा को मार्क्स एंड स्पेंसर रिलायंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मिश्रा इससे पहले संचालन और संपत्ति (Mishra Earlier Operations and Assets) के प्रमुख थे और वह जेम्स मुनसन की जगह लेंगे। मुनसन अब ब्रिटेन में एमएंडएस के अंतरराष्ट्रीय खुदरा निदेशक की भूमिका निभाएंगे। मिश्रा अपनी नई भूमिका में मुनसन के प्रति जवाबदेह होंगे।