
New Delhi: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (market cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों मे बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(ये भी पढे -Hyderabad: पहली तिमाही में फार्मा निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 6.26 अरब डॉलर पर)
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 18,219 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,52,012.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
एचडीएफसी का मूल्यांकन 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 12,940.69 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,71,397.99 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान रहा।