
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (Olympic bronze medalist Lovlina Borgohain) ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में वालेनटिना खालजोवा पर जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए 75 किग्रा वर्ग में अपने पहले मुकाबले में पदक पक्का कर दिया।
लवलीना को पांच मुक्केबाजों के बीच कम से कम कांस्य पदक पक्का करने के लिये बस एक जीत की जरूरत थी और इस 25 साल की मुक्केबाज ने शनिवार देर रात खालजोवा पर विभाजित फैसले में 3-2 की जीत से सेमीफाइनल में जगह बनायी।
असम की मुक्केबाज ने तोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह अब 75 किग्रा वर्ग में खेलने लगी हैं क्योंकि 69 किग्रा वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है।
अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 22 साल की इस मुक्केबाज ने अंतिम आठ में जापान की सुबाता अर्सिया पर 5-0 से जीत हासिल की।
पूजा (70 किग्रा) के लिये हालांकि टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया, उन्हें कजाखस्तान की दारिगा शाकिमोवा से 0-5 से हार मिली।