New Delhi : खरगे ने सरकार में रिक्त पदों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

0
182
New Delhi: Kharge targeted the Prime Minister regarding the vacant posts in the government.

नयी दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने सरकार में रिक्त पदों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन लाखों पद खाली क्यों पड़े हैं।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाली केंद्रीय सचिवालय सेवा में ही 1600 पद खाली हैं।खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। आठ वर्षों में 16 करोड़ नौकरियों का सृजन हो जाना चाहिए था। सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं।’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाले केंद्रीय सचिवालय सेवा के अंतर्गत 1600 पद रिक्त हैं। ऐसा क्यों हैं?’’