India Ground Report

New Delhi : दिल्ली आबकारी नीति मामले में दाखिल आरोपपत्र पर केजरीवाल ने कहा: आप है ‘‘कट्टर ईमानदार’’

New Delhi: Kejriwal said on the charge sheet filed in the Delhi Excise Policy case: You are "staunchly honest"

नयी दिल्ली: (New Delhi) विवादास्पद आबकारी नीति मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह और आम आदमी पार्टी (आप) ‘‘कट्टर ईमानदार’’ हैं।केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा से सवाल किया कि क्या वह भी अपने किसी नेता के बारे में ऐसा कह सकती है।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी मामले में शुक्रवार को सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया लेकिन इसमें सिसोदिया का जिक्र नहीं है जबकि वह उसकी (सीबीआई की) प्राथमिकी में नामजद हैं।केजरीवाल ने कहा, ‘‘ आज, मैं कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है, आप कट्टर ईमानदार है। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह यह कहे कि उसका कोई पार्टी नेता कट्टर ईमानदार है।’’

यहां चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आप नेताओं का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं को भाजपा के 10 वीडियो एवं उनकी पार्टी की 10 गारंटी के बीच चुनाव करना है।इस माह के शुरू में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के वास्ते शहर में तीन लैंडफिल स्थलों को हटाने और आवारा पशुओं की समस्या दूर करने समेत 10 गारंटी की घोषणा की थी।

Exit mobile version