India Ground Report

New Delhi : जेएसपीएल, जिंदल पावर और अन्य को वाणिज्यिक नीलामी के 11वें दौर में मिलीं कोयला खदानें

नई दिल्ली : (New Delhi) जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), जिंदल पावर और कोल इंडिया की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 11वें दौर में कोयला ब्लॉक हासिल करने वाली 10 कंपनियों में शामिल हैं।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि मंत्रालय ने 05 दिसंबर, 2024 को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का 11वें दौर की शुरुआत की, जिसके तहत अग्रिम नीलामी में कुल 12 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई। इनमें आठ पूरी तरह से खोजी गई खदानें और चार आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानें हैं।’’

मंत्रालय के मुताबिक वाणिज्यिक नीलामी में झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन, इनोवेटिव माइंस एंड मिनरल्स, सिंघल बिजनेस, प्रा नूरवी कोल माइनिंग, माइनवेयर एडवाइजर्स, रूंगटा संस और न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन ने भी नीलामी में कोयला खदानें हासिल की हैं। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का 11वां दौर शुरू किया था। इसके तहत कुल 27 ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा गया था।

बयान के मुताबिक इन 12 कोयला खदानों में संयुक्त रूप से करीब 575.92 करोड़ टन का भंडार है। इनमें से आंशिक रूप से खोजी गई खदानों को छोड़कर अन्य की अधिकतम निर्धारित क्षमता (पीआरसी) 1.54 करोड़ टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है।
कोयल मंत्रालय के मुताबिक इस ‘‘नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें 36.27 फीसदी का प्रभावशाली औसत राजस्व हिस्सा हासिल हुआ, जो भारत के कोयला क्षेत्र में उद्योगों की निरंतर रुचि और एक स्थिर व पारदर्शी नीतिगत ढांचा प्रदान करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

कोयला मंत्रालय ने कहा कि इन खदानों से 3,330 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व (आंशिक रूप से खोजी गई खदानों को छोड़कर) उत्पन्न होने तथा करीब 2,319 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होने का अनुमान है। इसके अनावा इन कोयला खदानों से रोजगार के 20,902 अवसर उत्पन्न की उम्मीद है।
उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से अबतक कुल 125 कोयला खदानों की नीलामी की है, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 27.30 करोड़ टन प्रति वर्ष है। वहीं, इन खदानों के संयुक्त रूप से 38,767 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने, 40,960 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होने और रोजगार के करीब 4,69,170 अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।

Exit mobile version