India Ground Report

NEW DELHI : जयशंकर ने कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय भेंटवार्ता की

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत की अध्यक्षता के आलोक में जी-20 के एजेंडे तथा अहम क्षेत्रों में दोतरफा सहयोग पर विशेष ध्यान देते हुए बुधवार को ब्रिटेन, रूस, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, नाइजीरिया और कोमोरोस के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय भेंटवार्ता की।

बृहस्पतिवार को उनके चीन के विदेश किन गांग के साथ भेंटवार्ता करने की संभावना है। गांग बृहस्पतिवार तड़के दिल्ली पहुंचेंगे।

ये विदेश मंत्री एक और दो मार्च को जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने यहां आये हैं।

यूरोपीय संघ के विदेश विषयक प्रतिनिधि जोसेफ बॉरेल फोंटेल्स के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी बातचीत जी-20 एजेंडे और यूक्रेन संकट पर केंद्रित रही। (हमने) भारत-यूरोपीय संघ सहयोग में निरंतर वृद्धि की सराहना की।’’

अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ भेंटवार्ता पर विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग एवं जी-20 मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

जयशंकर ने कहा कि चीते भेजकर भारत की जैवविविधता बढ़ाने में सहयोग करने पर दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नालेदी पांडोर को उन्होंने धन्यवाद दिया।

ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ बातचीत के बारे में जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने पिछली चर्चा के बाद से संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

Exit mobile version