India Ground Report

New Delhi : कुपवाड़ा से जैश का ऑपरेटिव गिरफ्तार, रच रहा था अस्थीरता फैलाने की साजिश

नई दिल्ली: (New Delhi) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की साजिश में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव को कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद उबैद मलिक के तौर पर हुई है।जांच में एनआईए को पता चला है कि उबैर पाकिस्तान के जैश कमांडर से संपर्क में था और सुरक्षाबलों और सैनिकों की आवाजाही से जुड़ी जानकारी पहुंचा रहा था। इसके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनसे यह बात साबित होती है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पिछले साल जून में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। मामला जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने से जुड़ा था। ऐसा करने के लिए अल्पसंख्यकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए साजिश रची जा रही थी।साजिश को अंजाम देने के लिए सरहद पार से नशीली दवाएं, धनराशि, हथियार, आईईडी और अन्य रिमोर्ट व चुंबकीय बम भेजे जा रहे थे। आईडी को ड्रोन के जरिए भेजा जाता था। इसे स्थानीय ऑपरेटिव की मदद से ही आगे सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाया जाता था।

Exit mobile version