
New Delhi: शुरुआती कारोबार में निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ रुपये डूबे

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली (india news live) [India]: (New Delhi) वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख और घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market.) में बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार (based BSE Sensex opening trade) में 1,087.62 अंक यानी 1.95 प्रतिशत लुढ़क कर 54,614.61 अंक पर आ गया। बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियां का बाजार पूंजीकरण शुरुआती सौदों में 5,10,150.97 करोड़ रुपये घटकर 2,54,54,738.40 करोड़ रुपये पर आ गया।