India Ground Report

New Delhi : एटीसी की मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोप में इंडिगो पायलट को हटाया

नई दिल्ली : एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की आवश्यक मंजूरी के बिना उड़ान भरने के आरोपित इंडिगो के पायलट को ‘रोस्टर’ से हटा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एटीसी की मंजूरी के बिना इंडिगो की एक उड़ान के दिल्ली से बाकू के लिए रवाना होने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान नियामक एटीसी की मंजूरी के बिना इंडिगो के इस विमान के उड़ान भरने की घटना की जांच कर रहा है। यह उड़ान दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के बीच संचालित थी। इसके साथ ही इस उड़ान का संचालन करने वाले पायलट को जांच होने तक ‘रोस्टर’ से हटा दिया गया है।

उधर, इंडिगो के प्रवक्ता ने जारी एक बयान में कहा कि 28 जनवरी, 2024 को दिल्ली और बाकू के बीच संचालित इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1803 से संबंधित घटना की जांच चल रही है। इस मामले में जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version