India Ground Report

New Delhi : भारतीयों ने पिछले एक साल में स्विगी से 3.3 करोड़ प्लेट इडली मंगाई

नयी दिल्ली : भारतीयों ने पिछले एक साल में स्विगी से 3.3 करोड़ प्लेट इडली मंगाईं हैं। ऐप के जरिये ऑर्डर करने पर भोजन की आपूर्ति करने वाले मंच ने विश्व इडली दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि हैदराबाद के एक उपयोगकर्ता ने पिछले 12 महीनों में छह लाख रुपये की इडली मंगाईं।

स्विगी का यह विश्लेषण 30 मार्च, 2022 से 25 मार्च, 2023 तक के आंकड़ों पर आधारित है। इससे देश में इस दक्षिण भारतीय व्यंजन की लोकप्रियता का पता चलता है।

इडली की लोकप्रियता के लिहाज से शीर्ष तीन शहर बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई रहे। इसके बाद मुंबई, कोयंबटूर, पुणे, विशाखापट्टनम, दिल्ली, कोलकाता और कोच्चि का स्थान रहा।

विश्लेषण से यह भी पता चला कि इडली मंगाने के लिए सबसे लोकप्रिय वक्त सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच है। हालांकि, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर और मुंबई के ग्राहकों ने रात में भी इडली मंगाई।

किस्मों की बात करें तो सभी शहरों में सादी इडली सबसे अधिक लोकप्रिय है। रवा इडली बेंगलुरु में किसी भी दूसरे शहर के मुकाबले अधिक लोकप्रिय है।

Exit mobile version