नई दिल्ली : (New Delhi) पैरालंपिक समिति ऑफ इंडिया (पीसीआई) (The Paralympic Committee of India) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आगामी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का टाइटल स्पॉन्सर (Indian Oil Corporation Limited will be the title sponsor of the upcoming World Para Athletics Championships) होगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा। इस साझेदारी के साथ अब यह प्रतियोगिता आधिकारिक रूप से “इंडियन ऑयल नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप” के नाम से जानी जाएगी।
यह चैंपियनशिप भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन (The championship will be India’s largest para sports event ever) होगी, जिसमें 104 से अधिक देशों से आए 2,200 से ज्यादा खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड की कुल 186 स्पर्धाओं में पदक दांव पर होंगे। इस आयोजन को 2028 लॉस एंजेलिस पैरालंपिक खेलों के लिए महत्वपूर्ण क्वालिफायर भी माना जा रहा है।
इंडियन ऑयल के चेयरमैन एएस साहनी ने (IndianOil Chairman AS Sawhney) कहा, “पीसीआई के साथ हमारी साझेदारी एशियाई पैरा खेलों से लेकर पेरिस पैरालंपिक तक ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरी रही है। ये सफलताएं हमारे पैरा खिलाड़ियों के साहस और जज़्बे को दर्शाती हैं। हम ‘इंडियनऑयल दिव्याशक्ति’ जैसी पहलों से उन्हें और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई दिल्ली में दुनिया को एकजुट होते देखना भारत की बढ़ती वैश्विक पैरा खेल पहचान का उत्सव होगा।”
पीसीआई अध्यक्ष और भारत के सबसे सफल पैरा खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया (PCI President and India’s most successful para athlete Devendra Jhajharia) ने कहा, “विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भारत में आयोजन ऐतिहासिक है। 100 से अधिक देशों से आए 2,200 से ज्यादा प्रतिभागियों को राजधानी में प्रतिस्पर्धा करते देखना गर्व की बात है। इंडियन ऑयल के समर्थन से यह आयोजन न सिर्फ विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा का गवाह बनेगा, बल्कि युवा पैरा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगा कि कुछ भी असंभव नहीं है।”