India Ground Report

NEW DELHI : नेपाल को 153 रन से हराकर भारतीय दिव्यांग टीम ने टी20 श्रृंखला जीती

नयी दिल्ली : भारत ने शनिवार को भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली।

दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी।

तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया।

कप्तान विक्रांत केनी ने 40 गेंद में नाबाद 53 और वसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया।

जवाब में नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी।

सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके जबकि विक्रांत केनी और रविंद्र सांते ने एक एक विकेट लिया।

पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी।

Exit mobile version