India Ground Report

New Delhi : इंडियन बैंक के सीईओ ने वित्‍त मंत्री को सौंपा 1193.45 करोड़ रुपये का लाभांश चेक

नई दिल्‍ली : (New Delhi) सावर्जनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Public sector Indian Bank) ने बुधवार को यहां केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 1193.45 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्‍त मंत्री ने इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांति लाल जैन से बीते वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 1193.45 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया है। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्‍लेखनीय है कि इंडियन बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। देशभर में इस बैंक की 2421 शाखाएं हैं।

Exit mobile version