India Ground Report

New Delhi: जी-20 रूपरेखा में ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को शामिल कराने की कोशिश करेगा भारत : बिरला

नयी दिल्ली:(New Delhi) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सोमवार को कहा कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान समूह की रूपरेखा में शामिल कराने की कोशिश करेगा।

बिरला केन्या में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने केन्या के उपराष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

इस मौके पर उन्होंने शांति और विकास के लिए आतंकवाद को खत्म करने के सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया।

संयुक्त राष्ट्र में भारत और केन्या के सहयोग के बारे में बात करते हुए बिरला ने वैश्विक मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का आह्वान किया।

Exit mobile version