
New Delhi: आजादी के 75वें वर्ष में भारत में हैं 75,000 स्टार्टअप : गोयल

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने बुधवार को कहा कि भारत में आजादी के 75वें वर्ष में 75,000 स्टार्टअप हैं।
गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘ये आंकड़े दृष्टिकोण की ताकत को दिखाते हैं। ऐसा दृष्टिकोण कि वृद्धि को गति नवाचार और उद्यम देंगे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत में आजादी के 75वें वर्ष में 75,000 स्टार्टअप हैं और यह तो महज शुरुआत है।’’ गोयल ने हाल में कहा था कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप पारिस्थितिकी बनना चाहता है।