नयी दिल्ली : (New Delhi) भारत ने इस साल सितंबर तक समाप्त हुए चीनी विपणन सत्र में लगभग 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। चीनी व्यापार संगठन ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (All India Sugar Trade Association) (AISTA) ने रविवार को यह जानकारी दी। चीनी का विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। 2024-25 के लिए भारत में चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी 2025 को दी गई थी, जिसमें कुल 10 लाख टन चीनी निर्यात करने की मंजूरी शामिल थी।
एआईएसटीए के अनुसार, मिलों ने 2024-25 के विपणन सत्र के फरवरी से सितंबर के बीच कुल 7.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। इसमें इस वर्ष सितंबर तक सफेद चीनी का निर्यात 6.13 लाख टन, रिफाइंड चीनी का 1.04 लाख टन और कच्ची चीनी का 33,338 टन हुआ है। अब तक हुए कुल निर्यात में सबसे अधिक चीनी जिबूती भेजी गई है, जो 1.46 लाख टन है। इसके बाद सोमालिया को 1.35 लाख टन, श्रीलंका को 1.34 लाख टन और अफगानिस्तान को 75,533 टन चीनी निर्यात की गई है।
