India Ground Report

New Delhi : इलीगंज इंटीरियर्स ने निवेशकों को किया निराश, फीकी लिस्टिंग से हुआ नुकसान

नई दिल्ली : (New Delhi) इंटीरियर सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी इलीगंज इंटीरियर्स ने आज फीकी लिस्टिंग से अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। आईपीओ के तहत कंपनी ने 130 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे लेकिन आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के एसएमई प्लेटफार्म पर इन शेयरों की 6.15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 122 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई। कमजोर लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये शेयर टूट कर 115.90 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर लोअर सर्किट ब्रेक जरूर हुआ, इसके बावजूद इस शेयर की स्थिति में अधिक सुधार नहीं हो सका। दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद इलीगंज इंटीरियर्स के शेयर 12 रुपये की कमजोरी के साथ 118 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

इलीगंज इंटीरियर्स का 78.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 11 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 30.65 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 24.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 60.42 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 21.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 60.05 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 5.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 10.31 करोड़ और 2023-24 में 12.21 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 19 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 223.09 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 9.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 192.40 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी है।

Exit mobile version