India Ground Report

NEW DELHI : ICICI बैंक के नेट प्रॉफिट में 34% का इजाफा, 8,312 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली : देश में प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 34.2 फीसदी बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के डोमेस्टिक लोन बुक में 21.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही, नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल बना हुआ है, जिसके चलते बैंक के मुनाफे में उछाल देखने को मिला है।

34.6 प्रतिशत बढ़ा NII
दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34.6 प्रतिशत बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12,236 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version