India Ground Report

New Delhi : हाई कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार करने का दिया निर्देश

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली उच्च न्यायालय (The Delhi High Court) ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर (‘Udaipur Files’ based on Kanhaiya Lal murder) फिर से विचार करे। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला करे।

शुक्रवार काे सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि फिल्म में 6 कट लगाने को लेकर दिए पुराने आदेश को वो वापस लेगी और कानून के मुताबिक नया फैसला लेगी। केंद्र सरकार ने यह दलील उसकी ओर से गठित कमेटी के फैसले पर दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से की गई आपत्ति के मद्देनजर दी है। दरअसल, उच्च न्यायालय ने सवाल उठाया था कि सिनेमेटोग्राफिक एक्ट (Cinematographic Act) के तहत पुनर्विचार के अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए सरकार कैसे फिल्म में 6 कट लगाने (बदलाव करने का) आदेश पास कर सकती है।

सुनवाई के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर की ओर से न्यायालय को बताया गया कि वो 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करना (release the film on August 8) चाहते हैं। इसी के मद्देनजर न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला दे।

Exit mobile version