India Ground Report

New Delhi : गोयल ने सिंगापुर के निवेशकों से भारत में अवसर तलाशने का आग्रह किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने सिंगापुर के निवेशकों से आग्रह किया कि वे आर्थिक विकास के क्षेत्र में भारत द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर गौर करें।

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने शनिवार को सिंगापुर में “भारत सिंगापुर विकास के लिए साझेदारी” (India-Singapore Partnership for Growth”) विषय पर निवेशकों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा, “मैं आप सभी से भारत द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों के पैमाने पर गौर करने का आग्रह करता हूं।” गोयल ने अपने संबोधन में भारत के बाजार आकार, कुशल कार्यबल और पूंजी, अनुसंधान एवं विकास तथा स्थिरता में संभावनाओं पर प्रकाश डाला। मंत्री ने तीव्र आर्थिक वृद्धि पर जोर देते हुए भारत की तीन खास विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जिसमें बाजार का आकार, अवसर और इसके कार्यबल का कौशल।

वाणिज्‍य मंत्री ने कहा, ”हम साथ मिलकर काम करने तथा भारत सिंगापुर बिजनेस राउंडटेबल द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों को तेजी से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के अधिकारी अथक प्रयास कर रहे हैं तथा ऐसे मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिनसे दोनों देशों के संबंधों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि एक साथ मिलकर कई नई सीमाएं हैं, जिन्हें पार करना होगा। चाहे वह पूंजी का क्षेत्र हो, अनुसंधान और विकास हो, मानव संसाधन, कौशल, प्रतिभा या शिक्षा का क्षेत्र हो, भारत और सिंगापुर मिलकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इससे पहले वाणिज्‍य मंत्री ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि ब्लैकस्टोन सिंगापुर के अध्यक्ष गौतम बनर्जी से (Gautam Banerjee, Chairman of Blackstone Singapore) मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान आपूर्ति शृंखलाओं को और मजबूत करने के लिए विनिर्माण से जुड़े बुनियादी ढांचे में दीर्घकालिक पूंजी के अवसरों पर चर्चा की। इसके साथ नोमुरा एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स के सीईओ नाग्स शंकरनारायणन के (Nags Sankaranarayanan, CEO of Nomura Asia Pacific Holdings) नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। भारत-केंद्रित निवेश को बढ़ावा देने के अवसरों और वैश्विक निवेशकों के लिए भारत द्वारा प्रस्तुत व्यापक अवसरों पर चर्चा की गई।

Exit mobile version