India Ground Report

New Delhi : दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली : (New Delhi) दो दिन की तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। सोना आज 550 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है। इसी तरह चांदी के भाव में भी आज 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई है। भाव में गिरावट आने की वजह से आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये से लेकर 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 90,500 रुपये से लेकर 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं चांदी के भाव में भी कमजोरी आने की वजह से ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) में 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार (bullion market of Lucknow) में 24 कैरेट सोना आज 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार (bullion market of Karnataka, Telangana and Odisha) में भी आज सोना सस्ता हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Exit mobile version