India Ground Report

New Delhi: जी20 : पंद्रह देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली:(New Delhi) जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर बैठक करेंगे। कल उनका ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के फुमिओ किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे। वे कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Exit mobile version