India Ground Report

New Delhi: जी-20ः सजधज गई नई दिल्ली, राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए भारत तैयार

नई दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सजधज कर तैयार है। भारत ने शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया के नामचीन संस्थानों के प्रमुखों के स्वागत-सत्कार के लिए जोरदार तैयारी की है। भारत की अध्यक्षता में यह सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को होना है। स्वागत के लिए बेकरार आयोजन स्थल भारत मंडपम् (प्रगति मैदान) सबको आकर्षित कर रहा है।

अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारियों के आज सुबह 10ः30 बजे देररात तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। नाइजीरिया, मॉरीशस और मैक्सिको के राष्ट्राध्यक्ष समेत यूरोपियन यूनियन काउंसिल व यूरोपियन कमीशन समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने नई दिल्ली पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसलिए आभार जताया है कि उन्हें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया। इस सम्मेलन को लेकर सारे देश में आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच भी उत्सुकता है।

Exit mobile version