India Ground Report

NEW DELHI : जी-20 : बेंगलुरु 9-11 फरवरी के दौरान पहली पर्यावरण बैठक की मेजबानी करेगा

नयी दिल्ली : भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 पर्यावरण बैठक नौ फरवरी से 11 फरवरी तक बेंगलुरु में होगी।

इस बैठक में पारिस्थितिक तंत्र की बहाली, जैव विविधता में वृद्धि और चक्रीय अर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकॉनामी) को मजबूत करने समेत तटीय स्थिरता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में जी-20 सदस्य देश, अतिथि देश और भारत द्वारा आमंत्रित कई अंतरराष्ट्रीय संगठन एक मंच पर नजर आएंगे।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता कार्य समूह की चार बैठकों की मेजबानी करेगा।

बयान के मुताबिक, शनिवार को एक बैठक में पर्यावरण मंत्रालय की सचिव लीना नंदन और कर्नाटक की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा ने ‘ब्रांडिंग’, सुरक्षा, स्थल प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।

Exit mobile version