India Ground Report

New Delhi : पुलिस माल खाने में लगी आग, 345 गाड़ियां जली

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार तड़के वजीराबाद के पास दिल्ली पुलिस के पिट (माल खाना) में आग लग गई। घटना में काफी संख्या में गाड़ियां जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग को 4:30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आठ गाड़ियां पहुंची और ड़ेढ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग (Fire department director Atul Garg) ने बताया कि आग बुझाने के दमकलकर्मियों की टीम ने लगातार कूलिंग का काम किया। जिससे कि दोबारा आग ना भड़क सके। स्टेशन ऑफीसर मनोज त्यागी की टीम ने आग को सुबह साढ़े छह बजे के आसपास बुझाया। पूरी तरह कूलिंग करने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके से लौटी।

वहीं इस आग की चपेट में आकर 345 गाड़ियां जल गई। जिनमें से 260 स्कूटी और बाइक बाकी 85 कार शामिल है। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह माल खाना दक्षिण जिला पुलिस का है।

Exit mobile version