India Ground Report

New Delhi: राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संसद पहुंची वित्तमंत्री, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

नई दिल्‍ली:(New Delhi) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार (Modi government) के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद भवन पहुंच चुकी हैं। सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा के पटल केंद्रीय बजट 2024-25 को रखेंगी। इसके साथ ही लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का वो रिकॉर्ड कायम करेंगी।

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। स्थापित परंपरा के तहत वित्तमंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। लोकसभा चुनाव के कारण अंतरिम बजट एक फरवरी, 2024 को पेश किया गया था।

निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्तमंत्री से कई बड़े राहत का ऐलान करने की उम्मीद है। बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि आम बजट अमृतकाल का बजट होगा, जो पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगा।

सीतारमण आज संसद में लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी। यह बजट 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। वो सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले सुबह 9 बजे बजट बनाने वाली वित्त मंत्रालय की टीम के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन हुआ। वित्त मंत्रालय ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर के मुताबिक निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 सुबह 11 बजे लोकसभा के पटल पर रखेंगी।

Exit mobile version